Asus Zenfone Lite L1 Review in Hindi | Best Budget Phone in 6000 Rs
Asus Zenfone Lite L1 Review in Hindi:
नमस्कार दोस्तों, हर के company बेहतर से बेहतर Mobile phone बनाने में लगी है और इसके लिए वह फ़ोन में बेहतर Camera, display, RAM, processor के साथ-साथ smartphones में बेहतर Battery life भी दे रहे है. लेकिन यहाँ पर एक factor है जो हमें सभी phones में normally देखने को नहीं मिलता है.वो है! Price, आज कल के Phones में बेहतर features तो है लेकिन इनके price ज्यादातर लोगो के Budget से ज्यादा होते है. ऐसे में हर किसी के लिए Phone खरीदना आसान नहीं होता है, और अगर आप इस समय Under 7000 रुपये के अन्दर Best smartphone search कर रहे है तो आपके लिए Asus Zenfone Lite L1 phone value for money product हो सकता है.
Asus Zenfone Lite L1 Specifications & Price:
अगर हम कोई भी product buy करने जाते है तो हम चाहते है की हमें सबसे कम पैसे में सबसे Best product मिल जाये और अगर आप इसी तरह Low price में smartphone search कर रहे है. जिसमे बढ़िया Display, Snapdragon processor और batter battery दिया हो तो Asus Zenfone Lite L1 smartphone आपके लिए सही साबित हो सकता है.लेकिन ये Decide करने से पहले की यह Phone Buy करने लायक है या नहीं, आईये जानते है Asus Zenfone Lite L1 specification और price के बारे में,
- Phone में हमें 18:9 aspect ratio वाला 5.45inch HD display देखने को मिलता है. जो की एक Under 7000 smartphone के हिसाब से अच्छा Screen है.
- Asus Zenfone Lite L1 processor की बात करे तो इसमें Qualcomm snapdragon 430 octa core processor दिया गया है. जो की phone को long battery life देने में मदद करेगा.
- चुकी यह एक low budget phone है इसलिए, इसमें हमें dual rear or front camera देखने को नहीं मिलेगा. Phone में 13MP back camera दिया गया है और 5MP front camera देखने को मिलेगा और साथ में दोनों camera के साथ हमें flash light देखने को भी मिलेगा.
- Phone को 2GB RAM और 16GB internal storage के साथ launch किया है और अगर हमें storage की और जरुरत है तो हम SD Card के द्वारा storage को increase कर सकते है.
- Asus Zenfone Lite L1 में 3000mAh battery मिलेगा और साथ Android Oreo Operating system को फ़ोन को बेहतर performance देने में मदद करेगा.
DISPLAY | IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors |
5.45 inches, 720 x 1440 pixels, 18:9 ratio | |
PLATFORM | Android 8.0 Oreo |
PROCESSOR | Qualcomm MSM8937 Snapdragon 430 (28 nm) |
Quad-core 1.4 GHz Cortex-A53, Adreno 505 | |
MEMORY | microSD, up to 512 GB (dedicated slot) |
16 GB, 2 GB RAM | |
MAIN CAMERA | 13 MP, f/2.0, 1/3″, 1.12µm, PDAF |
LED flash, HDR, panorama | |
1080p@30fps | |
SELFIE CAMERA | 5 MP, f/2.4, 1.12µm |
LED flash | |
– Active noise cancellation with dedicated mic | |
COMMS | Wi-Fi 802.11 b/g/n, WiFi Direct, hotspot |
4.0, A2DP, LE | |
Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS | |
FM radio | |
microUSB 2.0, USB On-The-Go | |
FEATURES | Accelerometer, proximity, compass |
– MP4/H.264 player | |
– Document viewer | |
– Photo/video editor | |
BATTERY | Non-removable Li-Ion 3000 mAh battery |
Asus Zenfone Lite L1 Review:
Asus Zenfone Lite L1 specification और price देखने के बाद, ये समझ में आ गया होगा की यह low budget average performance phone है और ऐसा नहीं है की पहले ऐसा फ़ोन लांच नहीं हुआ है.
Xiaomi ने पहले ही Low budget smartphone launch कर चूका है. लेकिन इस फ़ोन में हमें बेहतर features देखने को मिलेगा जो की हमें कम price वाले बहुत ही कम Phone में देखने को मिलता है.
Asus Zenfone Lite L1 Phone में 13MP back camera दिया गया है जो की under 7000 रुपये के Phone में हमें देखने को नहीं मिलता है. साथ में Phone में हमें Snapdragon processor भी मिलता है.
Phone का front camera xiaomi Mi A1 smartphone के front camera के बराबर है लेकिन अगर दोनों phone का price comparison किया जाये तो Asus Zenfone Lite L1 कही ज्यादा सस्ता है Mi A1 के मुकाबले.
Asus Zenfone Lite L1 smartphone एक ऐसा Phone है जिसमे हमें कम Price में बेहतर feature मिलता है और इसके RAM, Processor और Display के हिसाब से इसका battery performance में बेहतर होगा.
ऐसे में अगर आप Low budget smartphone Buy करना चाहते है तो आपके लिए यह एक बेहतर Option है और जैसे ही इसका Flipkart पर Sale start होता है आप नीचे दीये गए लिंक से इसे buy कर सकते है.
Order Now
दोस्तों, Asus Zenfone Lite L1 एक ऐसा Low budget phone है जिसमे हमें Better processor और camera feature मिलता है. हा! ये बात जरुर है की इसमें हमें Notch display और dual camera नहीं मिलता है लेकिन इस फ़ोन में वो सभी feature है जो कि इसके price के हिसाब से Perfect है और आप इसे एक Value for money product के रूप में खरीद सकते है.
The post Asus Zenfone Lite L1 Review in Hindi | Best Budget Phone in 6000 Rs appeared first on Tech Tips Shadil
PW Best Mobile
Asus Zenfone Lite L1 Review in Hindi | Best Budget Phone in 6000 Rs
Reviewed by ShaDil
on
10:28 PM
Rating:
No comments: