Mobile CPU Aur GPU Me Kya Antar Hai? | GPU vs CPU Hindi

Difference Between Smartphone CPU And GPU

नमस्कार दोस्तों, जब आप किसी smartphone का specifications check करते है तो processor specification के साथ हमें 2 word के बारे में देखने को मिलता है CPU Aur GPU, शायद आप में बहुत लोगो इसके बारे में जानते है की CPU और GPU क्या है? और इन दोनों में क्या अंतर है? लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग जो इसके बारे में नहीं जा जानते है. अगर आप उसमे से एक है तो यह tips आपके लिए है और हम यहाँ पर GPU vs CPU Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.
CPU Aur GPU Mobile में क्यों दिया होता है और हम कैसे पता कर सकते है की किसी smartphone का CPU या GPU अच्छा है या नहीं? इसके साथ इससे हमारे Smartphone के performance पर क्या effect पड़ता है? क्योकि जब हम कोई smartphone buy करते है, तो हमें उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में सही जानकारी नहीं हुआ तो हम design और camera देख कर फ़ोन खरीद लेंगे जो की बाद में हमारे लिए Worst साबित हो सकता है.

What Is CPU(Central Processing Unit)?

इसके बारे में हम जानते है और हमने Computer motherboard definition के साथ CPU के बारे में भी जानकारी हासिल किया था. अगर हम Mobile CPU की बात करे तो यह एक chip होता है और mobile processor का हिस्सा होता है. जब हम Mobile को Keyword, Touch, Voice यहाँ किसी भी input technology का use करके input देते है तो CPU उसको सही तरीके से समझ कर सही output देने में मदद करता है.
mobile cpu
Mobile CPU के कुछ Important Factor होते है,
Clock Rate- इसी की मदद से Smartphone CPU का performance messure किया जाता है और इसे हम Hurtz में नापते है. जिस CPU का जितना High clock rate होता है उसका performance उतना अच्छा होता है.
 Architectures-  CPU का दूसरा सबसे main factor होता है, अगर किसी Mobile CPU का  architecture latest और advance technology पर based है. तो वह energy efficient होगा और processor heat कम होगा और बेहतर performance देगा.

What Is GPU(Graphics Processing Unit)?

Smartphone GPU भी mobile processor का हिस्सा होता है और यह भी किसी भी smartphone के लिए एक important factor है. जैसा की इसमें नाम भी ही mention है graphics, यह एक specialised circuit/chip होता है जो की frame को buffer करने में और सही तरीके से Output देने में मदद करता है.
mobile GPU
आज के समय में GPU का बहुत wide use किया जाता है सभी तरह के smartphone brand के द्वारा ताकि वह अपने users को बेहतर से बेहतर video, Image और gaming experience दे पाए. इस समय सबसे ज्यादा Adreno, Mali के  GPU Use किये जा रहे है.

GPU vs CPU Hindi:

हम सभी थोडा idea मिल गया होगा GPU और CPU के बारे में अब हमें अच्छे समझ में आयेगा की Mobile CPU Aur GPU Me Kya Antar Hai?  और यह हमारे smartphone किस तरह से work करते है.
CPU जो किसी भी smartphone या computer का central processing unit होता है. यह smartphone में हर एक activity को manage करता है और इसके लिए यह Major 4 Step का use करता है.
  1. Reading – जब कोई user smartphone पर कोई input दर्ज करता है तो एक Memory की मदद से CPU तक पहुचता है और mobile CPU उस Input/instruction को read करता है.
  2. Decoding – Intruction को read करने के बाद mobile CPU उसे अपने समझने लायक बनता है और इस Process decoding कहते है.
  3. Execution –  Input decode करने के बाद, Central processing unit उसे processing करने के के लिए सही component के पास send कर देता है.
  4. Writing – Execution process complete होने के बाद हमें, हमारे दिए गए input के हिसाब से right anwser output device के माध्यम से मिल जाता है.
जैसे की अगर हम Mobile पर Music player app पर click करते है Song play करने के लिए तो हमारे द्वारा दिया गया input सबसे पहले CPU के पास जाता है उसके बाद CPU हमारे द्वारा दिए गए song play करने का input read करता है और music player के पास process को forward कर देता है और song play हो जाता है.
GPU एक co-processor होता है जो की CPU के लिए काम कार्य करता है और उनके काम को तेजी और आसान तरीके से करने में मदद करता है. अगर हम  GPU vs CPU Hindi में mojar Technical difference की बात करे तो इसमें हमें कुछ इस तरह के अंतर देखे को मिलेंगे.
CPUGPU
यह मोबाइल का ब्रेन होता है जो की मोबाइल में होने वाले सभी तरह के task का प्रोसेसिंग करता है.यह किसी एक Specific task को processing करता है.
इसमें हमें बहुत कम Cores (Up to 24) देखने को मिलते है.इसमें हमें CPU से कई गुना ज्यादा cores देखने को मिलते है जो की हजारो में होते है.
इसके cores sequential serial processing करते है और एक समय में केवल एक Task को करते है.इसमें parallel architecture cores होते है जो एक समय में बहुत से functions को handle करते है.

CPU Vs GPU –  Video Demo

Smartphone Without CPU or GPU?

CPU और GPU मिलकर मोबाइल के सभी task को प्रोसेसिंग करते है और fast तरीके से perform करते है. इस समय इन दोनों के इतना advance बना दिया गया है की हम computer की तरह ही अपने Mobile में ही कोई भी scientific, analytics, engineering, consumer, and enterprise applications जुड़े task को complete कर सकते है.
GPU specially Image और display motion के लिए काम करता है. आप सभी को ये पता होगा की Video कुछ और नहीं बहुत से Image का collection होता है जो की Bahut से frame के bind कर दिया गया होता है. GPU इन image को बेहतर तरीके से display करने में मदद करता है और इनके motion को control करता है.
अगर हमारे phone में GPU system नहीं रहे है तो हमारे phone में ना तो कोई Image सही तरीके से ओपन होगा और ना ही कोई video सही तरीके से play होगा. इसके साथ सबसे important बात Game के लिए सबसे जरुरी होता है graphics.
अगर कोई phone ऐसा है जिसमे CPU system नहीं है तो उसका भी हाल वैसा होगा जैसा की Computer monitor का हाल बिना CPU system के होता है. हम Phone में कोई भी task नहीं perform कर सकते है या कह लीजिये हमारा फ़ोन बिलकुल dead होगा.

How to check CPU or GPU is good or not?

हर के Phone में यह दोनों features होते है लेकिन किसी फ़ोन में यह बेहतर होते है और किसी phone में average होते है ऐसे में अगर हम कोई Smartphone Buy करना चाहते है. तो हमें कैसे पता चलेगा की जो CPU और GPU फोन में दिया गया वह अच्छा है या नहीं?
किसी Phone के processor के तीन मुख्य part होते है.
  • Chipset: Qualcomm SDM845 Snapdragon 845 (10 nm)
  • CPU: Octa-core (4×2.8 GHz Kryo 385 Gold & 4×1.7 GHz Kryo 385 Silver, CPU Clock Speed: Up to 2.8 GHz)
  • GPU: Adreno 630
Chipset में हमें processor manufacturing company का नाम, Series name और technology होता है. जैसे की यहाँ पर,
  • Company Name: Snapdragon
  • Series name: 845
  • Technology: 10nm (technology design जितना कम होगा processor उतना efficient होगा)
CPU का main feature होता है core और clock speed,
Cores : Mobile Core features  | Computer Core features
Clock Speed: CPU में जितना अच्छा clock speed होता है उसका performance उतना अच्छा होता है यहाँ पर 2.8GHz clock speed दिया गया है. इसका perfromance same GPU के 2.3GHz clock speed वाले processor से अच्छा होगा.
GPU में बहुत से factor होते है जिसमे graphics brand, series, technology और उसमे दिए गए feature से हम decide कर सकते है फ़ोन का graphics कैसा है? जैसे की यहाँ पर Adreno 630 इसमें
  • Technology: 10nm
  • DirectX:  DirectX 12 (लेटेस्ट graphics API version)
  • Features: OpenGL ES 3.2, OpenCL 2.0, DirectX 12
दोस्तों, किसी भी Phone में हमें कितना भी अच्छा design, powerful camera और best quality display मिल जाये. लेकिन अगर Phone GPU(Graphics Processing Unit) और CPU(Central processing Unit) अच्छा नहीं है. तो उस phone का performance बहुत poor होगा और सबसे बड़ी बात ये दोनों अच्छे होने चाहिए अगर हमें फ़ोन में बेहतर परफॉरमेंस लेना है क्योकि GPU vs CPU Hindi देखने के आपको समझ आ गया होगा importance क्या है? अपने विचार आप comment में जरुर शेयर करे.
The post Mobile CPU Aur GPU Me Kya Antar Hai? | GPU vs CPU Hindi appeared first on Tech Tips Shadil

PW COMPUTER TRICK
Mobile CPU Aur GPU Me Kya Antar Hai? | GPU vs CPU Hindi Mobile CPU Aur GPU Me Kya Antar Hai? | GPU vs CPU Hindi Reviewed by ShaDil on 10:10 PM Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.