HOW TO CHANGE PAYEE NAME & ADDRESS IN GOOGLE ADSENSE ACCOUNT IN HINDI
मेरे प्यारे दोस्तों आप लोग कैसे हैं दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे दोस्तों आज का हमारा टॉपिक बहुत ही खास है और बहुत ही दिलचस्प है दोस्तों क्योंकि आज के पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं गूगल एडसेंस में अगर आपने गलती से कोई भी बैंक का डिटेल्स डाल दिया है दोस्तों तो आप उस को चेंज कैसे कर सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही आसान होता है दोस्तों अगर आपने किसी का भी बैंक अकाउंट का डिटेल्स डाल दिया है तो आप उसे बड़ी आसानी के साथ चेंज कर सकते हैं दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहिए दोस्तों तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि यह कैसे हो सकता है|.
दोस्तों मैं आपको पहले यह बता देना चाहता हूं कि अगर गूगल एडसेंस के अकाउंट में आपने गलत बैंक डिटेल्स डाल दिया है तो आपका जो भी पैसा होगा वह आपके बैंक खाते में नहीं पहुंचेगा और चार-पांच दिन के बाद आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में सो होने लगेगा तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है दोस्तों गूगल एडसेंस हर महीने की 21 तारीख को आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर देता है अगर आप को नहीं मिलता है दोस्तों किसी कारण बस या आपका अकाउंट नंबर गलत होता है या आपका बैंक उस पैसा को रिसीव करने में असफल होता है तो आप किसी और Bank का डीटेल्स बहुत ही आसानी के साथ डाल सकते हैं|
तो दोस्तों आपको हमेशा यह ख्याल रखना होगा कि जब भी आपने बैंक डिटेल्स को डाला है तो सबसे पहले उसमें आप देख ले आए IFC कोड आपने क्या डाला यह बहुत मायने रखता है और Suwip कोर्ट यह दो कोर्ट बहुत जरूरी होता है दोस्तों अगर आपको पैसा अपने खाते में चाहिए तो आपको यह दोनों को बहुत ही ध्यान के साथ डालना होता है|
तो दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कि आप को बैंक डिटेल्स कैसे चेंज करना है जब आप अपने गूगल एडसेंस अकाउंट को ओपन कीजिएगा दोस्तों तो आपको सबसे पहले होमपेज दिखेगा तो आपको सेटिंग में जाना होगा सेटिंग में जाने के बाद दोस्तों आपको पेमेंट में जाना होगा|
पेमेंट में जाने के बाद दोस्तों आपको मैनेज पेमेंट मेथड पर क्लिक करना होगा जब आप उस पर क्लिक कर दीजिएगा|
दोस्तों तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको लेफ्ट साइड लिखा हुआ होगा जो भी आपने अपना बैंक डिटेल्स डाला होगा वह उस तरफ शो करेगा तो आपको करना कुछ नहीं है दोस्तों आप देखिएगा दाया साइड एक टाइम होगा दोस्तों जिसमें लिखा होगा हेड पेमेंट मेथड जब आप उस पर क्लिक कीजिएगा दोस्तों तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा|
जिसमें आपको अपना दूसरा बैंक का सारा इंफॉर्मेशन सही-सही फिल करना होगा दोस्तों जैसे आपका बैंक में क्या नाम है आपका खाता किस बैंक में है दोस्तों IFSC कोड आपका क्या है और स्विफ्ट कोड क्या है अकाउंट नंबर क्या है और दोबारा आपको अकाउंट नंबर पर डालना होगा उसके बाद आप सेव के बटन पर क्लिक कर दीजिए और आपका बैंक का सारा इंफॉर्मेशन चेंज हो जाएगा|
इसके बाद आप जब भी अपना बैंक का डिटेल्स डालेंगे तो इसी तरह से डालेंगे दोस्तों और हमेशा ध्यान रखेंगे जो भी डिटेल्स डाले हैं वह सही सही डालें ताकि आपको आपका पैसा सही टाइम पर मिल जाए और आपको किसी भी तरह का कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े दोस्तों|
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मैंने आपको बता दिया कि आप किस तरह से अपने बैंक का इंफॉर्मेशन को कैसे चेंज कर सकते हैं या बदल सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही आसान तरीका है दोस्तों बस 2 से 3 मिनट के अंदर आप अपना बैंक का सारा इंफॉर्मेशन को चेंज कर सकते हैं और आप इसी बैंक अकाउंट में अपना गूगल एडसेंस से जो भी आपने पैसा कमाया है सहारा डायरेक्ट ही आप अपने खाते में हर महीने के 21 तारीख को मिल जाया करेगा|
दोस्तों तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं अपने नेक्स्ट पोस्ट पर तब तक अपना ख्याल रखिए खुश रहिए और अपने फैमिली का भी ख्याल रखिए यह बहुत जरूरी है दोस्तों जय हिंद जय भारत
Powered By - Adsence
HOW TO CHANGE PAYEE NAME & ADDRESS IN GOOGLE ADSENSE ACCOUNT IN HINDI
Reviewed by ShaDil
on
4:56 AM
Rating:
No comments: