How to Trace Lost Smartphone - ऐसे ढूढ़ें अपना खोया हुआ स्मार्टफोन

How to Trace Lost Smartphone - ऐसे ढूढ़ें अपना खोया हुआ स्मार्टफोन

ऐसे 1 मिनट में ढूढ़ें अपना खोया हुआ स्मार्टफोन- How to Find lost smartphone in a 1 minute
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका www.techtipsshadil.tk  के इस लेख में । तो दोस्तों अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है या चोरी हो गया है तो निराश ना हों, क्योंकि www.techtipsshadil.tk  आपको बताएंगा कि किस तरह से आप एक ट्रिक से सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपने फोन को फिर से वापस पा सकते हैं। गूगल ने एक ऐसा फीचर बनाया है, जिससे आप सिर्फ 1 मिनट में बेहद आसानी से अपना फोन ढूंढ सकते हैं। ये है ढूंढने का तरीका...

Step - 1 How to Find lost smartphone - Tips in hindi
 सबसे पहले गूगल का होम पेज खोलिए। यहां पर उस गूगल अकाउंट आईडी से साइन इन कीजिए, जो आपने अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में रजिस्टर किया है।
  
Step - 2 How to Find lost smartphone - Tips in hindi
इसके बाद गूगल होमपेज की सर्च बार पर टाइप करके सर्च कीजिए – ‘Whare’s my phone?’ जैसे ही इस लिंक पे क्लिक करेंगे, आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जहा आपके सारे मोबाइल सेट्स का नाम होगा जिसमे आपने इस ईद से लॉगिन किया हुआ है।  अब इसमें से अपना मोबाइल सेट सेलेक्ट कर लीजिये।  इसके बाद आपके सामने एक मैप खुल जाएगा।

Google Find My Device - Tech Tips Shadil


Step - 3 How to Find lost smartphone - Tips in hindi
इस मैप में कुछ ही देर में आपको अपने फोन की लोकेशन दिख जाएगी। गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रेस करेगा और बताएगा कि वह कहां है। अगर आप किसी और जगह से होकर आए हों और याद न आ रहा हो कि फोन वहां छूट गया या कहीं और, ऐसे में यह फीचर बड़े काम का है। आपको फोन की लोकेशन दिख जाएगी कि वह कहां पर है। इसलिए आप सही जगह पर उसे तलाश कर सकते हैं। जब आपको लोकेशन पता चल जाए, तब वहां जाकर अगला कदम उठाएं।

Google Find My Device


मैं यहाँ दिख रहे बाकि के Options के बारे में बताता हु ।

अगर आप फोन को घर पर ही कहीं रखकर भूल गए हैं आसपास कहीं गिर गया है तो आप इसे फुल वॉल्यूम पर रिंग करवा सकते हैं। अगर आपने फोन सायलेंट मोड पर भी रखा होगा, तब भी यह फीचर काम करेगा। बस बैटरी खत्म नहीं होनी चाहिए। रिंग करने का ऑप्शन आपको मैप के नीचे दिखेगा।

Google Find My Device


अगर आप अपने मोबाइल के सारे डाटा तो डिलीट करना चाहते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है।  इसपे क्लिक करते है आपके मोबाइल का सारा देता डिलीट हो जायेगा।

Google Find My Device


ध्यान  दे : ये सारे ट्रिक तभी काम करेंगे जब  Mobile Data आन हो या आपका मोबाइल Internet से Connected  हो ।

ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question  पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question  टाइप करे ।  आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |


तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं आप ने दूसरी पोस्ट पर तब तक अपना ख्याल रखें कुछ रही हो और अपनी फैमिली का भी ख्याल रखिए जय हिंद जय भारत




Powerd By - Android Trick
How to Trace Lost Smartphone - ऐसे ढूढ़ें अपना खोया हुआ स्मार्टफोन How to Trace Lost Smartphone - ऐसे ढूढ़ें अपना खोया हुआ स्मार्टफोन Reviewed by ShaDil on 2:50 AM Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.