क्या करे अगर आपका स्मार्टफोन खो जाये तो ? Mobile Loss Tips in Hindi

क्या करे अगर आपका स्मार्टफोन खो जाये तो ? Mobile Loss Tips in Hindi
What Should we do after lost the Smartphone?
हमारे Smartphone में यूजर्स की कई निजी जानकारी भी सेव रहती है जैसे Contacts, Password और bank Details आदि। ऐसे में अगर कभी आपका Smartphone खो जाए, तब आप क्या करेंगे? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपके लिए कुछ Tips लेकर आए हैं। जो आपको Smartphone खोने के बाद की स्थिति में मदद करेंगे। साथ ही Smartphone यूजर को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।

Smartphone खोने के बाद ये करें:

1. Smartphone खोने के बाद आप तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर को कॉन्टैक्ट करें और सिम को ब्लॉक करवाएं। जिससे आपकी सिम का कोई दुरुपयोग नहीं कर पाए। अगर आपको अपने Smartphone का IMEI नंबर पता हो तो आप हैंडसेट को भी ब्लॉक करवा सकते हैं। IMEI नंबर हैंडसेट का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। IMEI नंबर Smartphone से *#06# डायल करके पता लगाया जा सकता है।

2. Smartphone खो जाने पर आपको पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए। यहां भी आपको Smartphone का IMEI नंबर देना होगा। अगर आप अपना हैंडसेट या सिम ब्लॉक कराना चाहते हैं तो ऑपरेटर को चोरी हुए Smartphone की पुलिस एफआईआर कॉपी देनी होती है। साथ ही यह कॉपी इंश्योरेंस कलेम में भी काम आती है, अगर आपके हैंडसेट का इंश्योरेंस हुआ हो तो।

Smartphone के साथ बरतें ये सावधानियां:

1. Smartphone का इस्तेमाल कॉल्स के अलावा भी कई कामों के लिए किया जाता है जैसे ई-मेल पढ़ने के लिए, सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने के लिए और शॉपिंग समेत बैंकिंग एप्स का इस्तेमाल करने के लिए। ऐसे में आपको हमेशा अपने पासवर्ड्स को चेंज करते रहना चाहिए। साथ ही Smartphone में कोई भी बैंकिंग और पासवर्ड डिटेल्स सेव नहीं रखनी चाहिए।

2. Smartphone में हमेशा पासवर्ड लगाकर रखना चाहिए। Smartphone का पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो आसानी से कोई भी तोड़ न पाए। आजकल Smartphone में कॉम्बीनेशन पासवर्ड या फिंगरप्रिंट जैसे कई ऑप्शन दिए गए होंगे। साथ ही आप Smartphone में लोकेशन ऑन कर सकते हैं। इससे Smartphone खोने के बाद आप इंटरनेट पर जाकर Smartphone को रिमोटली ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है।

3. Smartphone खोने के बाद यूजर्स को सबसे बड़ा नुकसान कॉन्टैक्ट और फोटोज का होता है। ऐसे में आप Smartphone को हमेशा ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस से सिंक रखें।


तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं आप ने दूसरी पोस्ट पर तब तक अपना ख्याल रखें कुछ रही हो और अपनी फैमिली का भी ख्याल रखिए जय हिंद जय भारत



Powerd By - Android Trick
क्या करे अगर आपका स्मार्टफोन खो जाये तो ? Mobile Loss Tips in Hindi क्या करे अगर आपका स्मार्टफोन खो जाये तो ? Mobile Loss Tips in Hindi Reviewed by ShaDil on 2:34 AM Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.